-
Advertisement
810 पंचायतों में किसके सिर ताज, कल खुलेगा राज
शिमला। पंचायतीराज संस्थाओं के लिए पहले चरण का मतदान 17 जनवरी को होगा। वहीं, दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 19 और 21 जनवरी को होगा। पंचायत चुनाव के लिए सुबह 8 से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इसके बाद कोरोना संक्रमित और होम क्वारंटाइन वोटर एक घंटे तक वोट डाल सकेंगे। पहले चरण में 17 जनवरी को 810 पंचायतों, 19 जनवरी को 867 और 21 जनवरी को 782 पंचायतों में मतदान होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश के 51 लाख 50 हजार मतदाता 81, 675 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। प्रदेश की 3,583 पंचायतों के वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के 1,792 और जिला परिषद के कुल 249 सदस्यों का चुनाव होना है। ये सदस्य पंचायत समिति और जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनकर भेजेंगे।