-
Advertisement

अजब प्रेम की गज़ब कहानी: गोलगप्पे खाने गई युवती को हो गया प्यार, ठेलेवाले संग हुई फरार
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) से मोहब्बत और उसके बाद प्रेमी जोड़े के फ़रारी काटने का बड़ा ही अनोखा मामला प्रकाश में आया है। यहां स्थित कछवा थाने के आदर्श नगर में रहने वाली एक लड़की को गोलगप्पा (Golgappa) खाते-खाते गोलगप्पे वाले से ही प्यार हो गया और वह लड़की ठेलेवाले के साथ फरार भी हो गई। लड़की की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। वह हाई स्कूल की छात्रा है।
ऐसा पसंद आया गोलगप्पा की दिल दे बैठी लड़की
बतौर रिपोर्ट्स, लड़की चाट खाने गोलगप्पे वाले के पास जाती थी। उसे गोलगप्पे खूब पसंद आए। इसी दौरान किशोरी को गोलगप्पे का स्वाद इस कदर भा गया कि वो अपना दिल गोलगप्पे वाले को दे बैठी। प्यार होने के बाद गोलगप्पे वाले ने भी गोलगप्पा बेचना बंद कर दिया और नाबालिग किशोरी को साथ लेकर फरार हो गया। दोनों 28 जुलाई की रात 11 बजे घर से भाग गए थे। वहीं, जब लड़की के परिजनों को इस मामले के बारे में पता चला तो उन्होंने कछवा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद सक्रीय हुई पुलिस (Police) ने दोनों की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच गोलगप्पे बेचने वाले युवक ने परिजनों को मोबाइल से फोन कर बताया कि वह अपनी प्रेमिका के साथ झांसी जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पहले पति से ठगे एक करोड़, दूसरे से 45 लाख, तीसरे संग US भागी लुटेरी दुल्हन
बहरहाल पुलिस ने लड़की को बरामद कर उसके घरवालों को सुपुर्द कर दिया है। लड़की के घर वालों ने लोकलाज के भय से पुलिस के पास कोई मामला नहीं दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन में झांसी का रहने वाला एक युवक जिसकी उम्र 20- 22 साल रही होगी, वह कछवा बाजार में गोलगप्पे बेचने का काम करता था। इस दौरान कस्बे की रहने वाली एक युवती से गोलगप्पे खाने के दौरान दोनों में प्यार हो गया और वे दोनों फरार हो गए। हम लोगों ने लड़की को झांसी से बरामद कर उसके परिवारवालों के हवाले कर दिया था। मामले की कोई तहरीर ना मिलने की वजह से कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है।