-
Advertisement
2008 में आई वैश्विक मंदी से भी बुरी होगी कोरोना महामारी से आई मंदी
नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लॉक डाउन (Lockdown) लगाया गया है ऐसे में सभी बिजनेस और कारखाने ठप पड़े हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में दुनिया के कई देश मंदी के दौर से गुजरने वाले हैं। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी यह कह दिया है कि पूरी दुनिया के लिए यह स्थिति कारीब एक दशक पहले साल 2008 में वैश्विक वित्तीय संकट (2008 Financial Crisis) से भी बुरी हो सकती है। उनका कहना है कि आने वाला समय मानवता के लिए अंधकार भरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: तब्लीगी जमात पर भड़के राज ठाकरे, बोले- ऐसे लोगों को तो गोली मार देनी चाहिए!
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) के प्रबंध निदेश, क्रिस्टेलिकना जॉर्जिवा ने कहा है कि ‘यह संकट पहले के किसी अन्य संकट की तरह नहीं है। करीब 400 रिपोर्टर्स को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने कहा कि हमने पहले भी वैश्विक अर्थव्यवस्था के संकट को देखा है। अब हम मंदी के दौर में हैं। यह स्थिति साल 2008-09 की वित्तीय संकट से भी बुरी है। बता दें, कोरोना वायरस वैश्विक स्तर पर अपने पपैर पसार चुका है। भारत में भी इस वायरस के कुल 2902 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कुल 68 लोगों की मौत हो चुकी है।