-
Advertisement
India में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12 हजार के पार, अब तक 414 ने गंवाई जान
नई दिल्ली। भारत में कोरोना मरीजों (Corona patients) का आंकड़ा 12 हजार को पार कर गया है और अब तक 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 12380 है। इसमें से 414 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1489 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी पूरे देश में 10447 एक्टिव केस (Active case) हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां अब तक 2916 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 187 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 295 लोग ठीक हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली है। यहां 1578 मामले सामने आए हैं, जिसमें 32 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में सिर्फ 17 नए मामले आए हैं। तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है। यहां 1242 मामले सामने आए हैं, जिसमें 14 लोगों की मौत हो चुकी है।