- Advertisement -
हिमाचल के प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति जिला में वन्यजीव अब स्थानीय लोगों के साथ घुल मिल रहे हैं। ताजा मामला लाहौल के दालंग गांव में पेश आया। जहां आईबैक्स(टंगरोल) गांव में विचरते हुए देखे जा सकते हैं। समुद्रतल से करीब 10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर विचरण करने वाले दुर्लभ वन्यजीव आईबैक्स चंद्राघाटी के दालंग गांव में एक घर में पहुंच गया।
- Advertisement -