-
Advertisement
सोलन में दुकान से चुराए एक लाख दस हजार रुपए, फुटेज आई सामने
सोलन। शहर के तहत आते सपरून (saproon) में दुकान के अंदर बीते रोज चोरों ने चोरी वारदात को अंजाम दे दिया। इस घटना का फुटेज सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने इस घटना को मंगलवार सुबह अंजाम दिया था। इस दौरान अंदर से एक लाख दस हजार रुपए (one lakh ten thousand rupees) की चोरी की थी। बताया जा रहा है कि चोरों ने इस चोरी को सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच अंजाम दिया था। 3:43 पर एक संदिग्ध घटनास्थल पर दिख रहा है। यही युवक करीब 4ः15 पर फिर दिखा। पुलिस इस फुटेज के आधार पर सारी छानबीन कर रही है। इस चोरी के संबंध में अमरप्रीत सिंह ने सोलन पुलिस थाना (Solan Police Station) में मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: एचआरटीसी डिपो से दो लाख से ज्यादा कैश चोरी, मामला दर्ज, CCTV खंगाल रही पुलिस
उसने पुलिस को बताया कि सपरून चौक के पास उसकी दुकान है। उसके अंदर ऑफिस भी है। मंगलवार सुबह जब दुकान खोली तो अंदर ऑफिस का दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। जब चेक किया तो एक लाख दस हजार रुपए गायब थे। साथ ही एक मोबाइल भी चोरी हुआ है।
अमर ने पुलिस (Police) को बताया कि चोर दुकान के शटर के ऊपर थोड़ी.सी जगह से अंदर घुसा। कैंची से ताले तोड़े। करीब 32 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उनका कहना है कि दुकान और ऑफिस मेंसीसीटीवी नहीं है, लेकिन सामने सेंट्रल बैंक में लगे कैमरे में एक युवक दुकान में घुसता दिख रहा है। एएसपी अजय राणा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही चोर को पकड़ा जाएगा।