-
Advertisement
आपदा ना बने छात्रों की पढ़ाई में बाधाः शिक्षकों ने अपने खर्चे से साफ करवाया शिक्षा का मंदिर
मंडीः हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से अब तक करोड़ों का नुकसान हो गया है। राज्य में हर तरफ तबाही ही देखने को मिल रही है। बुरे वक्त से निपटने के लिए जहां लोग सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं। वहीं दूसरी तरफ मंडी के पंडोह में शिक्षकों ने अलग मिसाल पेश की है। दरअसल तवाराफी मिडिल स्कूल को इस आपदा में काफी नुकसान पहुंचा था। अध्यापकों और स्टाफ ने अपने स्कूल पर आई आपदा से निपटने के लिए किसी सरकार मदद का इंतजार न करते हुए अपनी जेब से पैसे खर्च करके स्कूल परिसर की सफाई करवा डाली।
स्कूल को पहुंचा था भारी नुकसान
इस कार्य में पंडोह स्कूल से आए एनएसएस, स्काउट एंड गाईड के वालंटियरों, स्थानीय ग्राम पंचायत, एसएमसी और स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिला। स्कूल के कार्यवाहक मुख्याध्यापक घनश्याम ने बताया कि 14 अगस्त को स्कूल के साथ वाले नाले में भयंकर बाढ़ आ गई थी जिसमे काफी नुकसान हुआ था। स्कूल का एक कमरा पूरी तरह से ढह गया जिसमें स्मार्ट क्लास का सारा सामान रखा हुआ था। स्कूल का खेल मैदान पूरी तरह से बह गया और जो दो मंजिला भवन के 6 कमरे थे उसकी धरातल में भारी मलबा घुस गया था। बच्चों की पढ़ाई में बाधा ना आए इसलिए यह कदम उठाया गया।
स्कूल का हुआ 30 लाख का नुकसान
श्रमदान में एनएसएस और भारत स्काउट एंड गाइड के वालंटियरों और स्थानीय लोगों भरपूर साथ देकर कमरों में घुसे सारे मलबे को बाहर निकाला। 26 अगस्त को स्कूल पूरी तरह से तैयार कर लिया गया था और 28 अगस्त से सभी कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। बारिश के कारण स्कूल का 30 लाख का नुकसान हुआ है।