- Advertisement -
कांगड़ा। कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफ से हिमाचल (Himachal) भी सहमा हुआ है। गुरुवार को ऊना में जो तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उन सभी को देर रात डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में इलाज के लिए लाया गया है। तीनों में व्यक्तियों में दो मंडी (Mandi) और एक सुंदरनगर का रहने वाला है। ये तीनों तब्लीगी जमात से जुड़े हैं और नई दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के जलसे से ऊना लौटे थे।
ये लोग दिल्ली से ऊना होते हुए मंडी जा रहे थे और ऊना की नकड़ोह मस्जिद में इन्हें क्वारंटीन किया गया था। इनके साथ पांच और लोग भी जमात में गए थे जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। सैंपल पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने नकड़ोह के आसपास का तीन किलोमीटर इलाका सील कर दिया है। पांच किलोमीटर इलाके को बफर जोन घोषित कर दिया है। इस इलाके को सैनिटाइज किया जाएगा। दूसरी तरफ ऊना जिला में आज टोटल कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है। आगामी आदेशों तक लोग अब जरूरी वस्तुओं को खरीदने के लिए भी घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं।
- Advertisement -