- Advertisement -
सुंदरनगर। सामुदायिक भवन निर्माण के बारे जानकारी लेने गए युवक को पंचायत उपप्रधान ने ताबड़तोड़ लात घूंसों से हमला कर दिया। इस हमले में संतोष कुमार को चोटें आई हैं। मामला मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर (Sundernagar) की ग्राम पंचायत जाम्बला का है। इस मारपीट का वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया पर खुब वायरल (Viral) हो रहा है। पीड़ित युवक संतोष कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। पुलिस (Police) ने भी मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इससे पहले ग्रामीणों ने पीएम आवास योजना के तहत अपने रिश्तेदारों के नाम डालने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ प्रशासन से शिकायत की थी। इस मारपीट को भी इसी मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है।
शिकायतकर्ता संतोष कुमार पुत्र ताराचंद निवासी गांव ज्योर डाकघर जाम्बला ने बताया कि पिछले काफी समय से सामुदायिक भवन (Community Hall) का निर्माण ना होने के चलते इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी, जिसके बाद इस निर्माण कार्य को सात दिन में शुरू करने का समय दिया गया था। वाबजूद इसके यह कार्य अभी तक भी शुरू नहीं हुआ। जिसकी जानकारी लेने के लिए वह पंचायत घर गया। संतोष कुमार ने बताया कि जब वह प्रधान जीतराम से बात कर रहा था। इसी दौरान उपप्रधान भी वहां आ पहुंचा और उसने संतोष कुमार को गर्दन से पकड़कर दरवाजे से बाहर धक्का दे दिया। जब वह इस सारी घटना का वीडियो बनाने लगा तो उपप्रधान ने उससे मोबाइल ले लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह उसे कमरे में ले गया और गला दबाने लगा। मौके पर पहुंचे लोगों ने संतोष कुमार को उपप्रधान के चुंगल से छुड़ाया। संतोष कुमार ने आरोपी के खिलाफ सुंदरनगर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। मामले को लेकर डीएसपी (DSP) सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341 और 506 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -