-
Advertisement
तेज रफ्तार ने 6 पहुंचाए अस्पताल पर्यटकों की लापरवाही पड़ी भारी
जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती सकोह में रविवार शाम को पर्यटकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें आधा दर्जन पर्यटक घायल हो गए। रविवार शाम को पंजाब से घूमने आए पर्यटक वापस जा रहे थे। इस दौरान सकोह में तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पर्यटक वाहन के चालक ने एक स्कूटी को भी टक्कर मारी। वहीं, वाहन में बैठे पंजाब के परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को जोनल अस्पताल धर्मशाला उपचार के लिए लाया गया। एस.एच.ओ. धर्मशाला थाना राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को पंजाब नंबर का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार चला है तथा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।