-
Advertisement
टीम इंडिया के लिए शानदार रहा साल 2023, जानिए किस फॉर्मेट में कैसा रहा प्रदर्शन
आज 31 दिसंबर है और पूरी दुनिया नए साल के वेलकम के लिए तैयार है। कई लोगों के लिए साल 2023 शानदार रहा तो कईयों के लिए निराशाजनक। वहीं, साल 2023 टीम इंडिया के लिए शानदार रहा है। टीम इंडिया ने इस साल टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पूरे साल दमदार परफॉर्मेंस करती हुई दिखी। इस दौरान अलग-अलग फॉर्मेट्स में नए खिलाड़ियों को कप्तानी का मौका भी मिला। भारत का 2023 में हर फॉर्मेट में दबदबा रहा।
टीम ने साल की शुरुआत तो जीत के साथ की थी लेकिन अंत वैसा ना रहा। टीम इंडिया का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया। हालांकि टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलकर बाकियों को पछाड़ जरूर दिया है। इंडिया ने सबसे ज्यादा 66 इंटरनेशनल मैच खेले और 45 जीते भी। इस मामले में उन्होंने कई टीमों को धूल चटाई है। आइए आपको बताते हैं कि इस साल टीम इंडिया ने कितने मैच जीते और कितने हारे हैं…………..
टेस्ट मैचः साल 2023 में टीम इंडिया ने कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने 3 मैचों में जीत प्रापत की और 3 में हार का सामना करना पड़ा। जबकि 2 मैच ड्रॉ खेले गए।
वनडे मैचः टीम इंडिया ने इस साल 35 वनडे मैच खेले हैं। आपको बता दें की टीम इंडिया ने 27 मैचों में जीत हासिल की और 7 मैचों में हार देखनी पड़ी और इन मैचों के दौरान 1 का रिजल्ट नहीं निकला था।
टी20: क्रिकेट टीम इंडिया ने साल 2023 में 23 टी20 मैच खेले हैं और 15 मैचों को जीता है। इस दौरान टीम ने 7 मैचों को हारा है और 1 मैच का रिजल्ट नहीं निकला है।

