-
Advertisement
जगह-जगह पास बनवाकर Delhi से Himachal पहुंच गया युवक, चेकअप किया तो निकला बुखार
हमीरपुर। कोरोना संकट के चलते लगाए लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण कई लोग घर से दूर फंसे हुए हैं। प्रशासन बार-बार चेतावनी दे रहा है कि जो जहां है वहीं रहे लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे है जो इन बातों को अनसुना कर किसी ना किसी तरह अपने घर पहुंच रहे हैं और सबको खतरे में डाल रहे हैं। हमीरपुर के बड़सर में एक ऐसा ही बाइक सवार दिल्ली (Delhi) से यहां तक पहुंच गया। इस युवक ने हर राज्य में जाकर अलग-अलग समस्याओं का हवाला देकर पास बनवाया और किसी तरह हमीरपुर (Hamirpur) में दाखिल हो गया। बड़सर पुलिस की सतर्कता से इसके पास को चेक करने के बाद उसका चेकअप किया तो उसे 103 बुखार निकला। पुलस ने तुरंत उसे मेडिकल कालेज हमीरपुर में टेस्ट के लिए भेज दिया। टेस्ट रिपोर्ट आने तक उसे मेडिकल कालेज में ही रहना होगा।
युवक ने दिल्ली से हरियाणा, हरियाणा से पंजाब, पंजाब से ऊना तथा ऊना से बड़सर तक पहुंचने के बाद हमीरपुर पहुंचने के लिए बड़सर से वैध पास बनवा लिया। हैरानी की बात यह है कि उक्त व्यक्ति जिस भी क्षेत्र में पहुंचता वहीं के डीएम से अपनी कोई समस्या बताकर पास बनवा लेता। ऐसे में पुलिस व स्वास्थ्य अधिकारी उसे कहीं भी रोक नहीं पाए। हालांकि इस व्यक्ति को पास किस तरह से मिले यह विषय अभी साफ नहीं है। खंड चिकित्सा अधिकारी बड़सर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति को देखते हुए हैरानी हो रही है कि वह किस तरह से अलग-अलग जगह से पास बनवा कर यहां पहुंच गया। फिलहाल उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आने तक इंतजार करना होगा। उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।