-
Advertisement
देश में Corona के सबसे कम उम्र के मरीज़ की मौत, फेल हो गए थे किडनी व लीवर
जामनगर। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार रेजी देखने को मिल रही है। इस बीच गुजरात (Gujarat) के जामनगर से एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए 14 महीने के शिशु की मौत (Death) होने की खबर सामने आई है। जामनगर के कलेक्टर रवि शंकर ने बताया है कि गुजरात में कोरोना वायरस के सबसे कम उम्र (14 माह) के मरीज़ की किडनी और लीवर फेल होने व सेप्सिस होने के बाद मंगलवार रात को मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया था और अस्पताल आने के बाद वह 2 दिन तक जीवित रहा।
यह भी पढ़ें: Supreme Court के आदेश: निजी लैब में कोरोना की जांच के नहीं लगेंगे 4500 रुपए
रविवार को ही बच्चे के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मेडिकल ऑफिसर ये भी पता लगाने में जुटे हैं कि किसके संपर्क में आने से बच्चे को संक्रमण हुआ। जांच में पता चला था कि शिशु के पिता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और मजदूरी करते हैं, उनके विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के माता पिता दरेड़ गांव के जिस क्षेत्र में रहते हैं उसे पूरी तरह बंद कर दिया गया है। जामनगर में कोरोना वायरस संक्रमण का यह पहला मामला है।हालांकि बच्चे के परिजनों में से किसी को भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। पूरे जामनगर जिले में भी कोई अन्य केस कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है।