-
Advertisement
ऊर्जा मंत्री के बड़े भाई के घर चोरी, नकदी सहित आभूषणों का ट्रंक ले उड़े शातिर
पांवटा साहिब। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ( Energy Minister Sukhram Choudhary)के बड़े भाई बहादुर सिंह के घर में चोरी का मामला सामने आया है। शातिरों ने घर से नकदी सहित लाखों को आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया। जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात चोरों ने पुरूवाला पंचायत में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बहादुर सिंह (67) पुत्र स्व. तुलसीराम निवासी गांव अमरगढ़ ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
बहादुर सिंह ने बताया कि गत रात्रि वे सभी घर पर थे, लेकिन सुबह 6 बजे जब उसकी पत्नी सो कर उठी तो देखा कि कमरे में पेटी के ऊपर रखा एक छोटा संदूक मौजूद नहीं था। इस संदूक में ताला लगा हुआ था। इस संदूक के अंदर 95 हजार रुपये नकदी, एक चेन, सोना 3 तोला, 2 जोड़ी बालियां , 2 अंगूठियां , 4 जोड़ी पैरों की पाजैब , 2 तबितियां रखी हुई थी। शिकायतकर्ता ने संदेह जताया कि किसी ऐसे व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया है, जिसको गहनों के ट्रक में रखने का पूरी जानकारी थी। इस वारदात को रात्रि एक बजे से चार बजे के बीच अंजाम दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group