-
Advertisement
चंबा में मोबाइल की दुकान में चोरी, दीवार तोड़ कर अंदर घुसे थे शातिर
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में चोरों ने मोबाइल की दुकान (Mobile Shop) को निशाना बनाया। चोर दीवार तोड़ कर अंदर घुसे और कई फोन सहित अन्य सामान चुरा लिया। मामले की सूचना सुबह उस समय लगी जब दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा। जैसे ही उसने दुकान खोली तो अंदर सारा सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें:सोलन के नालागढ़ में चोरों ने तोड़ा घर का ताला, नगदी और सिलेंडर चुराए
मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान से 20 से ज्यादा नए और पुराने फोन (Mobile Phone) चोरी कर लिए (Theft Case)। इसके साथ ही हीटर और मोबाइल के चार्जर भी गायब हैं। यह दुकान चंबा के किहार में स्थित है। दुकान मालिक को चोरी का पता आज यानी मंगलवार सुबह लगा, जब वह शॉप पर पहुंचा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान की तलाशी ली तो पीछे की तरफ दीवार में एक बड़ा छेद नजर आया। दुकान मालिक का नाम आबिद हुसैन है। वहीं पुलिस थाना किहार के प्रभारी बाबू राम शर्मा ने बताया कि दुकान में चोरी करने वालों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।