-
Advertisement
कोरोना वैक्सीन लेने के बाद ऐसा रखें खान-पान
देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान का दूसरे चरण चल रहा है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है। पीएम मोदी ने भी कोरोना टीका लगवा लिया है। पीएम मोदी के अलावा, कई नेताओ और नामी हस्तियों ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। हालांकि कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है लेकिन इसकी डोज लेने के बाद कुछ लोगों में साइड इफेक्ट्स भी देखे जा रहे हैं। कोरोना वायरस का टीका लगवाने के बाद कुछ हल्के दुष्प्रभाव जरूर नजर आते हैं, लेकिन इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स अभी तक सामने नहीं आए। वैक्सीन लगने के बाद बुखार या शरीर में दर्द जैसे कुछ हल्के लक्षण महसूस हो सकते हैं। यह लक्षण एक या दो दिनों तक रह सकते हैं। क्योंकि हर व्यक्ति का शरीर एक जैसा नहीं होता इसलिए इस तरह के इफेक्ट्स सामने आ जाते हैं। कोरोना वायरस के साइड इफेक्ट्स को लेकर अभी विशेषज्ञ शोध कर रहे हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कई एडवायजरी जारी कर लोगों को भ्रमित सूचनाओं से दूर रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। एडवायजरी में ये भी बताया गया है कि कोरोना का टीका लगवाने के बाद क्या खाना-पीना सही रहता है। इस वीडियो रिपोर्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं –