-
Advertisement
#Frozen_Food से कोरोना फैलने का खतरा ! खाने-पीने की चीजों को लेकर बरतें सावधानी
हम में से काफी लोग हैं जो फ्रोजन फूड ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोगों के लिए एक बुरी खबर है। ‘फ्रोजन फूड पैकेजिंग’ के संपर्क में आने से आप कोरोना वायरस (Coronavirus) का शिकार हो सकते हैं। चाइनीज सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। चीन ने इस साल सितंबर में 19 देशों की 56 कंपनियों से आए रेफ्रिजेरेटेड फूड (Frozen food packaging) को सस्पेंड कर दिया था, जहां कुछ स्टाफ मेंबर्स कोविड-19 से संक्रमित (Covid-19 Infection) पाए गए थे।
यह भी पढ़ें: भारतीय पकवानों की मुरीद हैं ताइवान की राष्ट्रपति, #Tweet कर बताया अपनी फेवरेट डिश का नाम
CDC ने अपने बयान में बताया कि उन्हें फ्रोजन फूड पैकेजिंग (पैकेट में बंद रेफ्रिजेरेटेड फूड) पर एक्टिव कोरोना वायरस मिला है। यह घटना उस वक्त सामने आई जब CDC पिछले सप्ताह क्विंगदाओ में आए कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप की वजह को खंगालने में जुटा हुआ था। खबर के मुताबिक, यह पहली ऐसी घटना है जहां एक पब्लिक ऑथोरिटी ने स्वीकार किया है कि फ्रोजन फूड पैकेजिंग के जरिए जीवित कोरोना वायरस काफी दूर तक फैल सकता है और लोगों को संक्रमित कर सकता है। इस हालिया बयान से पहले CDC ने फ्रोजन फूड पैकेजिंग से कोविड-19 अनुवांशिकता के कुछ सैंपल लिए थे।
हालांकि फ्रोजन फूड पैकेजिंग पर मिले सैम्पल में बेहद कम अमाउंट में वायरस मिला था और जिंदा वायरस को इससे अलग नहीं किया गया। चीन से फैली ये बीमारी कई देशों की तुलना में अभी भी काफी नियंत्रण में है। देश में कोरोना के सिर्फ 85 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 46,00 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हालांकि CDC ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया कि वर्कर्स फ्रोजन फूड पैकेजिंग से कोरोना के संपर्क में आए या फिर उन्हें कहीं और से संक्रमण हुआ और उन्होंने बाद में फूड पैकेजिंग को दूषित किया। अपने बयान में CDC ने कहा, ‘फ्रोजन फूड पैकेजिंग’ के संपर्क में आने से किसी ग्राहक में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि भी नहीं हुई है। ऐसा होने की संभावना काफी कम है। हालांकि, रेफ्रिजेरेटेड फूड पैकेजिंग प्रोसेस में काम करने वाले लोगों को सख्त सावधानी और एहतियात बरतने की सलाह दी है।\