-
Advertisement
जीपीएस सिस्टम,मोबाइल नेटवर्क व सैटेलाइट टीवी की सेवाएं हो सकती है बाधित
धरती से भीषण सौर तूफान (Severe Solar Storm)के टकराने की मंगलवार व बुधवार को बराबर आशंका बनी हुई है। इसके चलते (GPS System)जीपीएस सिस्टम,मोबाइल नेटवर्क , (Satellite TV)सैटेलाइट टीवी की सेवाएं बाधित हो सकती हैं। बाती तीन जुलाई को सूरज के दक्षिणी हिस्से में एक बडा विस्फोट देखा गया था,उसी के चलते सोलर फलेयर्स यानी सौर किरणें तेजी से धरती (Earth) की ओर बढ रही हैं। जोकि आज (13th July)और कल किसी भी समय धरती पर कुछ मिनटों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं। स्पेसवैदर डॉट कॉम के मुताबिक, सूरज की तरफ आने वाले इस तूफान से धरती के चुंबकीय क्षेत्र (Earth’s magnetic field) पर असर पड़ सकता है, जो लोग उत्तरी या दक्षिणी ध्रुव के आसपास रहते हैं, उन्हें रात में आसमान में खूबसूरत औरोआ देखने को मिल सकता है, लेकिन यह खूबसूरती अपने साथ कई तरह की दिक्कतें भी लेकर आ रही है।
ये भी पढ़ेः यहां कपड़े से ढकने पड़ रहे बर्फ के पहाड़, जानिए क्या है वजह
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के मुताबिक, यह सौर तूफान धरती की तरफ 16 लाख किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आ रहा है, जोकि कुछ समय में और ज्यादा तेज हो जाएगा। जैसे ही यह तूफान धरती के चुंबकीय क्षेत्र में प्रवेश करेगा, इसकी वजह से सैटेलाइट सिग्नल बाधित होंगे, जिससे जीपीएसए टीवी, मोबाइल नेटवर्क में दिक्कत आ सकती है। सौर तूफान की वजह से धरती का बाहरी वायुमंडल गर्म हो सकता है, जिसका सीधा असर अलग-अलग देशों द्वारा भेजे गए सैटेलाइट्स पर पड़ेगा। इसकी वजह से जीपीएस के सहारे चलने वाले (Aircraft) विमानों, जहाजों, मोबाइल फोन और सैटेलाइट टीवी आदि की सेवाएं बाधित हो सकती हैं। ऐसा भी हो सकता है कि कुछ देशों में बिजली की सप्लाई बाधित हो जाए।