-
Advertisement
Himachal में फिर कांपी धरती, इस जिला में एक दिन में दो बार आया भूकंप
चंबा। हिमाचल (Himachal) के जिला चंबा में एक बार फिर धरती कांपी है। आज चंबा (Chamba) में दो बार भूकंप आया है। आज सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। भूकंप का केंद्र चंबा में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था। इसके करीब 18 मिनट बाद एक बार फिर धरती कांपी। इस बार 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है। इस बार भी भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर अंदर था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अब तक #Corona के 30 मामले, 73 ठीक- तीन ने तोड़ा दम
हालांकि भूकंप के चलते किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, दिन का समय होने और लोगों के कार्यों में व्यस्त रहने के चलते भूकंप के झटके महसूस भी नहीं जा सकें हैं। बता दें कि इस वर्ष चंबा जिला में पहले भी भूकंप झटके महसूस किए जा चुके हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group