-
Advertisement
कोई तो मजबूरी रही होगी, वरना मंत्री बनाने की पूरी तैयारी थी: राजेंद्र राणा
अशोक राणा/हमीरपुर। कांग्रेस के दिग्गज नेता और सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा (Sujanpur MLA Rajendra Rana) ने मंगलवार को कहा कि उन्हें मंत्री (Minister) बनाने की पार्टी आलाकमान से हरी झंडी मिल चुकी थी। खुद CM सुक्खू ने भी भरोसा दिलाया था। लेकिन कोई मजबूरी रही होगी। आपको बता दें कि कांग्रेस हाईकमान (Congress High Command) ने बुधवार को सीCM सुखविंदर सिंह सुक्खू और राणा सभी कैबिनेट मंत्रियों और पार्टी संगठन को दिल्ली बुलाया है। सुक्खू मंत्रिमंडल के हालिया विस्तार में जगह नहीं मिलने की कसक प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा की जुबां से निकल ही पड़ी। उन्होने कहा कि पार्टी के हर चुनाव में मैंने रिजल्ट (Result) दिए हैं। यदि मेरे कर्म में कोई कमी रहेगी तो उसे अवश्य दूर करूंगा।
33 नेताओं को बुलाया गया है
राणा ने यह भी कहा कि 27 दिसम्बर को दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ लोकसभा चुनावों को लेकर अहम बैठक होगी। इसमें सरकार और संग़ठन के नेता हिस्सा लेंगे। हाईकमान हिमाचल प्रदेश की सत्ता और संग़ठन के 33 नेताओं (33 Leaders) को दिल्ली बुलाया गया है। मंगलवार शाम को यह सभी नेता दिल्ली में डेरा डालेंगे। इस बैठक में सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु, डिप्टी सीएम, मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कैबिनेट मंत्री, सीपीएस, विधायक और पूर्व में रहे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शामिल रहेंगे।