-
Advertisement
राजभवन-Sukhu Govt में फिर ठनी, सियासत गरमाई- हलचल हो गई तेज
Governor Shiv Pratap Shukla V/S Sukhu Govt : शिमला। नौतोड़ भूमि मामले पर राजभवन और सरकार एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। आज राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Revenue Minister Jagat Singh Negi)ने नौतोड़ को लेकर राज्यपाल के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, साथ ही राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Governor Shiv Pratap Shukla) के पास लंबित पड़े प्रस्ताव को कानून के तहत की गई मांग बताया है। इस दौरान राजस्व मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बिना नाम लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal)पर भी तीखा हमला बोला।
पांच बार राज्यपाल से मुलाकात की पर …
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल के पहले सीएम डॉ यशवंत सिंह परमार के समय भूमिहीन लोगों को 20 बीघा तक सरकारी जमीन देने का प्रावधान हुआ, मगर 1980 में FCA का कानून बनाने के बाद इसमें बाधा उत्पन्न हुई। नौतोड़ नियम में प्रावधान है कि जिन जनजातीय लोगों के पास 20 बीघा से कम भूमि है, उन्हें 20 बीघा जमीन देने का प्रावधान है। बशर्ते, वह जमीन सरकारी भूमि (अनडिमार्केटेड फॉरेस्ट) हो। जगत सिंह नेगी ने कहा कि संविधान के भाग 5 में राज्यपाल के पास जनजातीय क्षेत्र के लिए नियम बनाने का अधिकार है। इसी के तहत 2 वर्षों के लिए जनजाति क्षेत्र में FCA का कानून सस्पेंड करने का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा गया है। पात्र लोगों को जमीन देने के 12,742 केस पेंडिंग हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पांच बार उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात भी की, लेकिन अभी तक अनुमति नहीं दी गई है। राज्यपाल का कहना कि राजभवन सरकार के चुनावी वायदे पूरे करने के लिए नहीं है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
राज्यपाल ने दिया था ये बयान
जाहिर है राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Governor Shiv Pratap Shukla)ने कहा था कि राजभवन किसी के चुनावी वादों को पूरा करने के लिए नहीं है ।नौतोड़ भूमि मामले में राजभवन (Raj Bhawan)ने सरकार से पात्र लाभार्थियों की सूची मांगी गई थी। राजभवन से सरकार पूछा है कि नौतोड़ (Nautod) के तहत कितने लोगों के आवेदन आए है उनके नाम क्या है उसकी सूची दिखाएं। जिसे सरकार उपलब्ध नहीं करवा पाई है,जिसके कारण राज्यपाल ने इसको मंजूरी नहीं दे रहे है।
नेगी ने बीजेपी को भी नहीं बख्शा
जगत सिंह नेगी ने बीजेपी ( BJP) पर भी निशाना साधा। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या बीजेपी जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को भूमि देने के पक्ष में नहीं है? नेगी ने कहा कि जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur)चाटुकारिता छोड़े और उन्हें सीख देना छोड़े। आप जनजातीय के हित में काम करें। वहीं बिना नाम लेते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कलंकित नेताओं से तो उन्हें नसीहत कतई स्वीकार नहीं है। नेगी ने कहा कि पूर्व सरकार ने 5 साल में केवल एक चहेते व्यक्ति को ही नौतोड़ दिया। अब कांग्रेस (Congress)नौतोड़ देने की दिशा में आगे बढ़ रही है तो विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। तीन राज्यपालों ने पहले भी प्रदेश में FCA के कानून को सस्पेंड किया है, वह लगातार जनजातीय क्षेत्र के लोगों की मांग को उठाते रहेंगे। केंद्र से कई मंत्री वाइब्रेंट एरिया में आए। हिमाचल ने 700 करोड़ रुपए की स्कीम इस योजना के तहत केंद्र को भेजी। मगर एक भी रुपया केंद्र ने इस स्कीम में नहीं दिया।
संजू चौधरी