-
Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में होगा जबरदस्त रोमांच, यह चार टीमें होंगी आमने-सामने
T20 World Cup 2024 : टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अब सुपर-8 टीमों के बीच मुकाबले चल रहे हैं। इन आठ में से जो चार टीमें सबसे बेस्ट होंगी वही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सेमीफाइनल (Semifinal) के लिए सभी टीमें एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। यहां इस रिपोर्ट में हम आपको बताने से जा रहे हैं इन आठ टीमों में से कौन सी ऐसी टीमें हैं जो सेमीफाइनल (T20 World Cup 2024) में पहुंचने वाली हैं।
भारत सबसे मजबूत टीम : यहां वर्ल्ड कप (World Cup) में सबसे मजबूत टीम भारत मानी जा रही है। टीम इंडिया ने ‘सुपर 8’ (Super-8)के अपने पहले ही मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) को 47 रन से करारी हार दिलाई है। टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम के साथ है। बांग्लादेश की टीम भारत के सामने कुछ कमजोर है यानी कि अपकमिंग मैच में भारत के जीतने के ही चांसेस हैं। वहीं, ‘सुपर 8’ में भारतीय टीम का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ है। भारतीय टीम यह मैच जीतती है तो टीम सेमीफाइनल (Semifinals) में प्रवेश कर जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया : ग्रुप ‘ए’ से दूसरी सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) है। ऑस्ट्रेलिया भी टूर्नामेंट में अबतक अपराजित रही है। ‘सुपर 8’ के पहले मुकाबले में उसकी भिड़ंत बांग्लादेश (Bangladesh) से हुई। यहां बारिश से प्रभावित मैच में वह उसे मात देने में कामयाब रही। टीम का अगला मैच अफगानिस्तान (Afghanistan) से है। यहां टीम के जीतने के चांसेस ज्यादा हैं।
इंग्लैंड : ग्रुप ‘बी’ से इंग्लैंड का सेमी फाइनल (T20 World Cup Final) में पहुंचना लगभग कंफर्म नजर आ रहा है। इंग्लिश टीम ने ‘सुपर 8’ के अपने पहले ही मुकाबले में जिस तरह से मेजबान टीम वेस्टइंडीज (West Indies) को हराया है। टीम सेमीफाइनल (semifInal) के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ग्रुप ‘बी’ में ही यूएसए टीम भी शामिल है। टीम हालांकि, थोड़ी कमजोर मानी जा रही है लेकिन टीम का आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ है और यहां टीम के जीतने के चांसेस ज्यादा माने जा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका ग्रुप ‘बी’ से इंग्लैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमी फाइनल में पहुंच सकती है।