-
Advertisement
लोकल ट्रेन में लड़की के मोबाइल फोन पर चोर ने किया हाथ साफ, फिर जो हुआ मत पूछो
Viral Video: आप ने देखा होगा अकसर चोर भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक जगहों का फायदा उठाते हैं । यात्रियों के फोन, पर्स, हैंडबैग, गहने उड़ाने में ये शातिर माहिर होते हैं। हाल में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोकल ट्रेन में सफर कर रही एक लड़की की जेब से उसका मोबाइल फोन चुरा लेता है। गनीमत रही कि चोरी करते हुए उस चोर पर एक अन्य यात्री की नजर पड़ गई और उसने चोर का भंडाफोड़ कर दिया।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की लोकल ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी होकर सफर के मजे ले रही है। तभी एक चोर उसके पीछे आकर खड़ा हो जाता है और धीरे से उसकी जेब से उसका मोबाइल निकालकर अपनी जेब में रख लेता है और खुद ट्रेन के दरवाजे पर सफर करने लगता है। जब लड़की को इस बात का एहसास होता है कि उसके पास उसका फोन नहीं है तो वह परेशान होकर अपनी जेब टटोलने लगती है लेकिन उसे अपना फोन कहीं नहीं मिलता।
Lady travelling in local train smartly robbed of her mobile phone. A #viralvideo from #Kolkata #railways pic.twitter.com/f4XdWqlqQ9
— swaran danewalia (@danewaliaswaran) December 31, 2025
खैर, लड़की की किस्मत अच्छी थी, जो उसके फोन को चुराते वक्त चोर पर एक अंकल जी की नजर पड़ गई थी। बस फिर क्या था, अंकल जी ने तुरंत ही चोर का भंडाफोड़ कर दिया। पहले तो चोर चोरी से इनकार करता रहा, लेकिन जैसे ही लोगों की भीड़ जमा होने लगी, तो चोर ने तुरंत लड़की का मोबाइल अपनी जेब से निकालकर लड़की को सौंप दिया। चोरी की यह घटना ट्रेन में लगे कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
घटना कोलकाता के लोकल ट्रेन की है
इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @danewaliaswaran नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक 16 लाख लोगों ने देखा और 2400 लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में यूजर ने बताया है कि यह घटना कोलकाता के लोकल ट्रेन की है। वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
