-
Advertisement
रिटायर्ड पुलिस अफसर के घर सेंध, 7 लाख का माल ले उड़े चोर
मंडी। मंडी जिले सुंदरनगर (Sundernagar in Mandi) में एक रिटायर्ड पुलिस अफसर के घर गुरुवार तड़के चोरों ने सेंध (Burglary) लगाकर करीब 7 लाख का माल उड़ा लिया है। जिस कमरे में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, वहां अफसर की नातिनें सोई हुई थीं। आहट होने पर भी उन्हें लगा कि घर का ही कोई व्यक्ति अलमारी खोल रहा है। सुबह उठने पर चोरी होने का पता चला तो थाना सुंदरनगर में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई।
रिटायर्ड पुलिस अधिकारी रोशन लाल सेन के घर चोरों ने मुख्य दरवाजे की जाली को काटकर कुंडी खोल घर में प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने एक कमरे में रखी पुरानी अलमारी का लॉक तोड़कर उसके अंदर से सोने की नथ, कड़ा, 4 अंगुठियां, कांटे, चाक व चांदी के आभूषण पर हाथ साफ करने के साथ-साथ लॉकर में रखे करीब 50 से 60 हजार की नगदी भी चुरा ली। रोशन लाल सेन के बेटे उमेश सेन ने थाना सुंदरनगर में इस वारदात बारे में सूचना दी। उमेश सेन की पत्नी ने बताया चोरी गए गहने करीब 7 लाख के थे। वार्ड पार्षद शिव सिंह सेन ने पुलिस प्रशासन से शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने और बाहर से आकर रह रहे लोगों की कड़ाई से जांच करने की मांग की है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:घर के पास खड़ी कार से सामान चोरी, जांच में जुटी पुलिस