-
Advertisement
Liquor Shop में सेंध, शातिरों ने रातोंरात चोरी की 90 हजार की शराब
नूरपुर/ऊना। पठानकोट-मंडी एनएच पर जसूर के समीप छतरोली गांव के बाटू का पुल स्थित शराब के ठेके (Liquor Shop) से कुछ शातिरों ने करीब 90 हजार की शराब (Liquor) चोरी कर ली। शातिरों ने बीती रात चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया।
चोरों ने ठेके के पिछले भाग से टीन को रॉड से उखाड़कर 30 बोतल रॉयल स्टैग, मैक डाबल की 7 बोतल , एसीपी की 2 पेटी व देसी संतरा की 24 पेटी चोरी की हैं। बुधवार सुबह साढ़े सात बजे जब ठेका कर्मी यहां पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। ठेका कर्मियों ने मामले की सूचना नूरपुर पुलिस थाना को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।वहीं, ऊना जिला में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 22 किलोग्राम से ज्यादा चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।