-
Advertisement
लॉक के बीच तीन घंटे अनलॉक हुए Himachal के बाजार-तस्वीरों में देखें हाल
शिमला। कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए लागू की जा रही पाबंदियों के बीच कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) की बढी हुई बंदिशों का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन भी पहले दो दिनों की तरह तीन घंटे बाजार (Unlocked) अनलॉक हुए, इस दौरान जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली, लोग खरीददारी करने के लिए घरों से बाहर निकले।
यह भी पढ़ें:हिमाचल सहित इन राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, क्या कहती है रिपोर्ट यहां पढ़े
माहौल पहले दो दिन जैसा ही दिखा,कोई अंतर नहीं आया,कहीं लोगों ने समझदारी दिखाई तो कहीं पर नियमों को तोड़ा भी गया। इस सारे परिदृश्य के दौरान पुलिस वाले जगह-जगह ड्यूटी देते दिखे। लेकिन किसी आने-जाने वाले को रोका नहीं गया।
इस वक्त प्रदेशभर के बाजार बंद हैं,मात्र जरूरी वस्तुओं को चंद दुकानें जिनमें दवा-सब्जी की दुकानें ही तीन-तीन घंटे के लिए खुली। 17 मई तक यह कर्फ्यू प्रदेशभर में लागू रहेगा। लोगों की भीड़ को रोकने के लिए धारा 144 लागू है।
पुलिस (Police) कर्मी जगह-जगह ड्यूटी देते हुए किसी आने-जाने वालों को रोक नहीं रहे हैं। सब्जी की दुकानों (Vegetable Shops) पर भी इक्का-दुक्का ग्राहक ही नजर आ रहे हैं। सड़कों पर निजी वाहन दौड़ रहे हैं,लेकिन उनकी संख्या भी सीमित है।
यह भी पढ़ें:HP Corona: आज 4,999 केस, 3,098 ठीक-64 की मृत्यु-36,243 एक्टिव केस
बसों के पहिए भी थमे हुए हैं। कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए इस कोरोना कर्फ्यू में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लोगों का रवैया सहयोगात्मक दिख रहा है। शिमला,हमीरपुर व उना से मिले इनपुट के मुताबिक (Normal Life) सामान्य जनजीवन (Derailed) पटरी से उतरा हुआ है।
कोरोना कर्फ्यू के बीच भीड़ सेबचने के लिए केवल 50 उपभोक्ताओं को ही एक दिन में राशन देने के आदेश दिए गए हैं। इन आदेशों के तहत पहले राशन कार्ड लिए जाएंगे औऱ फिर राशन दिया जाएगा। राशन के डिपो पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा।