-
Advertisement
बारिश के कारण तीसरा मैच रद्द, न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीती सीरीज
क्राइस्ट चर्च (Christ Church) में भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इसमें आखिरी मुकाबला वर्षा के कारण रद्द हो गया और इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैच की वनडे सीरीज 1-0 से जीत ली। इस मैच में न्यूजीलैंड के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा था। जब टीम का स्कोर 18 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर पर 104 रन था तभी बारिश (Rain) लग पड़ी और मैच रोकना पड़ा।बारिश के तेज होने से दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका। इसी के साथ तीन मैच वनडे सीरीज को न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीत लिया। 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की ओर से डेविन कान्वे और फिन एलन ने अच्छी शुरूआत की। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े और फिन एलन ने 50 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया है। इसके बाद वह 57 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर आउट हो गए और उनका कैच सूर्यकुमार यादव ने लपका। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया मगर टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
यह भी पढ़ें:अपने देश का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ रहे क्रिकेटर, फिका ने किया खुलासा
गिल केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरती रहीं। वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। वहीं अय्यर ने 49 रन की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल तीसरे मैच में चूक गए और केवल 13 रन से स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं शिखर धवन 28 रन बनाकर एडम मिलने की गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गए। पंत दस दस रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें डेरिल मिचेल ने फिलिक्स के हाथों कैच करवाया। वहीं चौथे विकेट के रूप में सूर्य कुमार आउट हो गए। वह केवल छह रन ही बना सके। पांचवे विकेट के रूप में श्रेयस अय्यर आउट हो गए। वह 49 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर डेवॉन कॉनवे को कैच दे बैठे। भारत की टीम में शिखर धवन (कप्तान) शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल आदि शामिल रहे। वहीं फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टाम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन आदि शामिल रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group