-
Advertisement
ब्रिटेन में #Coronavirus के तीसरे Variant ने मचाया हड़कंप, साउथ अफ्रीका कनेक्शन
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के तीसरे वेरिएंट (Third variant of Coronavirus) के सामने आने से हड़कंप मच गया है। ये वायरस दक्षिण अफ्रीका से आए लोगों के संपर्क में आने वालों में पाया गया है। ब्रिटिश हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक (UK Health Secretary Matt Hancock) ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आने वालों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। ये ठीक उस वक्त हुआ है जब ब्रिटेन कोरोना वायरस के दूसरे वेरिएंट से जूझ रहा है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने बीते सप्ताह कहा था कि उनके यहां वायरस का नया रूप मिला है जो संभवतः हाल ही में कोरोना के मामलों में तेजी आने की वजह है।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में #Corona की नई किस्म से दहशतः नीदरलैंड ने आने वाली फ्लाइटों पर लगाई रोक
ब्रिटेन (Britain)के हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa)की जीनोमिक सिक्वेंसिंग क्षमता का शुक्र है कि हमें यहां यूके में इस नए वेरिएंट से जुड़े दो मामलों का पता लग सका। ये दोनों ही मामले उनके संपर्क में थे जो बीते हफ्तों में दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर लौटे थे। हैनकॉक ने बताया कि इस वेरिएंट का देश में पहुंचना चिंता का विषय है क्योंकि यह पिछले हफ्ते यूके में मिले कोरोना वायरस के दूसरे वेरिएंट से भी अधिक तेजी से फैल सकता है। नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों के निकटतम संपर्कों और बीते 15 दिनों में दक्षिण अफ्रीका से आने वाले लोग या जो इनके संपर्क में रहे होंए सभी को क्वारंटाइन (Quarantined) किया जाएगा।