-
Advertisement

ICC World Cup: धर्मशाला में नहीं आएंगे टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, आराम करने की सलाह
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के धर्मशाला में 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच खेले जाने वाले मैच से टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (all-rounder Hardik Pandya) बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह के अनुसार टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान अपनी ही गेंदबाजी पर क्षेत्ररक्षण करते समय बाएं टखने में चोट लग गई। ऑलराउंडर को स्कैन के लिए ले जाया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। वह बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम की लगातार निगरानी में रहेंगे। वह 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे और अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत इंग्लैंड से खेलेगा।
हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। अगर पांड्या फिट नहीं हुए तो न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं। 22 अक्टूबर को भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले खेलना है। इस मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। मैच के लिए न्यजीलैंड की टीम धर्मशाला पहुंच गई है और टीम इंडिया( Team india) को आज पहुंचना है। इस मुकाबले में अब एक दिन बचा है। पांड्या का फिट होना काफी मुश्किल है। अगर वे फिट नहीं हुए तो इस मैच से बाहर हो जाएंगे और किसी अन्य खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी।
हार्दिक पांड्या की स्कैन रिपोर्ट को मुंबई भेजा जाएगा
बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की स्कैन रिपोर्ट (Hardik Pandya’s scan report0 को मुंबई भेजा जाएगा। यहां स्पेशल डॉक्टर्स इसे चेक करेंगे। इसके बाद ही उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट मिलेगा। पांड्या की लेफ्ट एंकल मुड़ गई है।बांग्लादेश के खिलाफ पांड्या गुरुवार को अपने पहले ओवर की तीन ही गेंदें फेंक पाए थे कि उन्हें चोट लग गई। इसके बाद विराट कोहली ने उनका ओवर पूरा किया। चोट के बाद पांड्या को स्कैन के लिए ले जाया गया अभी तक स्कैन का रिजल्ट नहीं आ पाया है स्कैन रिपोर्ट आने के बाद उसे मुंबई भेजा जाएगा और इसके बाद डॉक्टर की सलाह के मुताबिक फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़े:भारत ने लिया एशिया कप की हार का बदला, बांग्लादेश को 7 विकेट से धोया