-
Advertisement
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने जीता लोगों का दिल, शेयर की रामलला की तस्वीर
नेशनल डेस्क। ‘मेरे रामलला विराजमान हो गए….’ यह बोल हैं पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) के। दानिश द्वारा राम मंदिर पर बोले गए इन शब्दों ने लोगों का दिल जीत लिया है। कनेरिया ने आज अपने X अकाउंट पर प्रभु श्रीराम की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में ये बोल लिखे। पूरे देश में आजकल राम मंदिर (Ram Mandir) की ही चर्चा है, माहौल राममय हो गया है। अयोध्या मंदिर (Ayodhya Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब चंद दिनों की दूरी है। देश के कोने-कोने में भक्त इस दिन के लिए उत्सुक बैठे हैं। दरअसल, आज गुरुवार को रामलला की नई मूर्ति राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की गई। बीते दिन सोशल मीडिया पर हर कोई मूर्ति की तस्वीर को शेयर कर रहा था। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी नई मूर्ति की तस्वीर शेयर की है।
मेरे रामलला विराजमान हो गए 😍 pic.twitter.com/mZX1jpLlT9
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) January 19, 2024
करीब 6 हजार विशिष्ट लोग आमंत्रित
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ-साथ, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले महेंद्र सिंह धोनी, भारत के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा और वेंकटेश प्रसाद को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है। क्रिकेटर्स के अलावा अब तक करीब 6 हजार विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया जा चुका है। इसमें फिल्म जगत की हस्तियां और मशहूर कारोबारी भी शामिल हैं। वहीं, इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) होंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रस्में शुरू हो चुकी हैं। पूरा शहर भव्य समारोह के लिए एकदम तैयार है।