-
Advertisement

साड़ी के साथ स्पोर्ट्स शूज पहनकर इस लड़की ने किया कमाल का डांस, देखिए Viral Video
नई दिल्ली। आपने कभी साड़ी और स्पोर्ट्स शूज का कंबीनेशन देखा है। ये अपने आप में अनोखा है और उस डांस किया जाए तो सोचिए क्या बात होगी। ऐसा ही कुछ किया है हूप डांसर एशना कुट्टी (Hoop dancer Eshna Kutty) ने। एशना कुट्टी ने ‘गेंदा फूल’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral) हो रहा है। साड़ी पहनकर डांस करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन इन्होंने ना सिर्फ साड़ी पहनकर बल्कि हूला हूप के साथ इस गाने पर डांस किया। जिसको देखकर लोग हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें: Agricultural Bill-निजीकरण के खिलाफ भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने खोला मोर्चा
23 वर्षीय एशना कुट्टी ने डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनका वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल होने लगा। लोग उनके डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को उनकी मां और जर्नलिस्ट चित्रा नारायणन ने ट्विटर पर रि-ट्वीट किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सुबह बहुत सारे वॉट्सऐप मैसेज के साथ उठी। मिलिए मेरी बेटी से, जिसने #sareeflow ट्रेंड पर डांस किया।’
Woke up to several people whatsapping me this video ! Meet my daughter who has sparked off a #sareeflow trend. https://t.co/ZITVFGmpOe
— Chitra Narayanan (@ndcnn) September 25, 2020
वीडियो में उनकी बेटी को एक मरून साड़ी और स्नीकर्स पहने दिल्ली 6 के फेमस सॉन्ग पर डांस करते देखा जा सकता है। उन्होंने डांस करते हुए हूला हूप का भी इस्तेमाल किया। गुरुवार को इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया था, जिसको अब तक 7 लाख से भी ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। सैकड़ों लोग कमेंट कर एशना के डांस की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने #SareeFlow डाला और अपनी तस्वीरे शेयर कीं। एशना कुट्टी के इंस्टाग्राम पर 40 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। उनके वीडियो को काफी पसंद भी किया जाता है।