-
Advertisement
LockDown के बीच गरीबों का पेट भर रहा ये गुरुद्वारा, बना मिसाल
नई दिल्ली। देशभर में लॉक डाउन (Lock Down) की स्थिति है ऐसे में वो गरीब लोग जो दिहाड़ी-मजदूरी कर के अपना पालन पोषण करते हैं, उन्हें रोजी रोटी कमाने में दिक्कत आ रही है। ऐसे गरीब परिवार बिना खाना खाए ना सोएं, इसके लिए एक गुरुद्वारा रोज लंगर का आयोजन कर रहा है। हम बात कर रहे हैं वसंत विहार के गुरुद्वारे की, जहां दो हजार खाने के पैकेट तैयार कर के पुलिस (Police) और इलाके के एसएचओ (SHO) रवि शंकर की मदद से झुग्गी-झोपड़ियों में बंटवाया गया। इन सभी लोगों का यह काम मानवता की मिसाल पेश कर रहा है।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को झटका : केंद्र ने बढ़ाई अप्रैजल की तारीख
वसंत विहार गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष कर्नल एचएस बेदी ने आरडब्ल्यू के लिए गुरुद्वारे के दरवाजे खोल दिए। साथ ही उनके लिए अपने किचन और अपने स्टाफ को तैनात कर दिया है। एक तरफ संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन कर रखा है तो दूसरी तरफ गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद के लिए भी कई हाथ बढ़ना शुरू हो गए हैं। आरडब्ल्यूए टीम के अनुसार, सबसे ज्यादा तवज्जो वसंत विहार में रहने वाले बुजुर्गों को दी। बुजुर्ग लोगों को ऐसे समय में कोई कठिनाई न हो इसके लिए आरडब्ल्यूए ने सबसे पहले बसंत विहार में रहने वाले सीनियर सिटीजंस की एक लिस्ट बनाई, उसके बाद बसंत विहार के आरडब्ल्यूए ने वॉलिंटियर्स की लिस्ट बनाई जो इन लोगों की मदद करने के लिए चौबीसों घंटे तैयार हों।