-
Advertisement
सिल्वर स्क्रीन पर लौट रही है बॉलीवुड की ये आइकॉनिक जोड़ी, फैंस के लिए खुशखबरी
मुंबई। रवीना टंडन और गोविंदा की जोड़ी बॉलीवुड (Bollywood) की आइकॉनिक जोड़ियों में से एक मानी जाती है और जिन्होंने इन दोनों की फिल्में देखी होंगी वो इस बात से बिलकुल इनकार नहीं करेंगे। अब ये धमाकेदार जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली है जो इनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। एक अरसे बाद इनकी जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखना, फैंस के लिए किसी ट्रीट ने कम नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: आमिर ने तोड़ा 15 साल पुराना रिश्ता तो एंजेलिना 15 साल छोटे सिंगर वीकेंड को कर रहीं डेट?
रवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद इसका खुलासा किया है। रवीना (Raveena) ने अपनी और गोविंदा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जहां रवीना गोविंदा (Govinda) के साथ काम करने की भी बात कर रही हैं। रवीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी और गोविंदा की नए प्रोजेक्ट अनाउंस कर रवीना ने फैंस को बहुत ही खूबसूरत सरप्राइज दिया है।
https://www.instagram.com/p/CQ5cQmiNdGS/?utm_source=ig_embed&ig_rid=618fc0f1-78ae-4751-b67b-e0526791e325
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गोविंदा के साथी फोटो शेयर करते हुए रवीना लिखती हैं,’ ग्रैंड री-यूनियन।। हम फिर से स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं लेकिन कब? कहां? और कैसे? बस जल्द आने वाले हैं।’ रवीना के इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस सोशल मीडिया पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। फैंस इस नए प्रोजेक्ट के डिटेल्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, रवीना-गोविंदा की जोड़ी ने बड़े मियां-छोटे मियां, दुल्हे राजा, अंखियों से गोली मारे, राजा जी, आंटी नंबर 1 जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।