-
Advertisement

रिलेशनशिप में आने से पहले इसलिए जरूरी है Friendship, जानें
नई दिल्ली। प्यार (Love) और दोस्ती (Friendship) ऐसी रिश्ते हैं जिन्हें आदमी खुद चुनता है। दोस्ती के बाद कोई शायद कम ही पछताए लेकिन कई बार जल्दी में किसी रिलेशनशिप में आकर हमें बहुत पछताना पड़ जाता है ऐसे में, प्यार में पड़ने से पहले दोस्ती करना भी जरूरी होता है। इसके पीछे एक नही कई कारण हैं। अगर आप भी किसी रिश्ते में आना चाहते हैं तो जानिए कि क्यों आपको पहले शुरुआत दोस्ती से करनी चाहिए।
रिश्ते में मजबूती : प्यार दो लोगों को एक रिश्ते में बांधता है लेकिन उसे मजबूती दोस्ती से मिलती है। दरअसल, प्यार के रिश्ते में ज्यादातर लोग इन्सिक्यॉरिटी से घिरे होते हैं और अगर पार्टनर्स पहले से ही अच्छे दोस्त हों तो अपने आप रिश्ते में सुरक्षा की भावना नजर आती है। ऐसे में आप अपने पार्टनर के अच्छे और बुरे दोनों साइड को जानते हैं। साथ ही दोनों व्यक्ति एक-दूसरे के लिए जजमेंटल हुए बिना उन्हें स्वीकार करते हैं।
रिश्ते में फन और मजाक :एक रिलेशनशिप में सिर्फ प्यार का होना काफी नहीं होता। हर महिला चाहती है कि वह अपने पार्टनर के साथ खुलकर हंसे और मस्ती करे, लेकिन ऐसा तभी होता है जब वह पहले से अच्छे दोस्त हों। अपने रिश्ते में दोस्ती, मस्ती, मजाक इन सभी चीजों को जरूर शामिल करें।
खुलकर सारी बातें करें : दोस्ती के रिश्ते की एक खासियत यह भी होती है कि व्यक्ति अपने दिल की हर अच्छी-बुरी बात अपने दोस्त से कर लेता है। आपको बता दें कि प्यार के रिश्ते में भले ही पार्टनर हर बात शेयर करने से हिचकिचाते हों लेकिन दोस्ती में ऐसा नहीं होता। इसलिए कोशिश करें कि पहले दोस्त बनें और दिल की बातें खुलकर कर सकें। मन में अपने पार्टनर के लिए कोई हिचकिचाहट न रखें।