-
Advertisement

गजब ! खुद की जीभ से माथा चाट लेता है यह शख्स, देखिए #Viral_Video
अपनी जीभ से खुद की नाक को चटाने में अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी जीभ (Tongue) से खुद का माथा चाट लेता है। जी हां यकीन मानिए यह सच है और अगर आप इस बात को नहीं मानते तो इस वीडियो (Video) को देखने के बाद आपको खुद ही यकीन हो जाएगा। इस शख्स का यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:पेड़ से गिरने लगे 500 के नोट और नीचे उमड़ी भीड़, आखिर क्या था पूरा माजरा
नेपाल स्थित काठमांडू (Kathmandu) में रहने वाले इस शख्स का नाम यज्ञ बहादुर कटुवाल है। इसकी उम्र लगभग 37 साल है। लोकल बस में काम करने वाला ये आम आदमी अपनी इस अनोखी कला के कारण काफी फेमस हो गया है। लोग इसे अपने प्रांत का लोकल सेलीब्रेटी कहते हैं। यज्ञ ये दावा करता है कि, उसकी जीभ अन्य लोगों की तुलना सबसे ज्यादा लंबी है। यज्ञ का कहना है कि वे अपने मुंह ले बुलेट बाइक की आवाज निकाल सकते हैं। अजीब और डरावनी शक्लें बना सकते हैं। इतना ही नहीं वे बिना किसी मेकअप के हॉरर फिल्मों में भूत का रोल भी प्ले कर सकते हैं।