-
Advertisement
इस बार हिमाचल में कुल 55,92, 828 मतदाता करेंगे चुनाव में मतदान
शिमला। राज्य में 18-19 आयु वर्ग के 1.93 लाख मतदाता हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनावों के लिए 25 अक्टूबर, 2022 तक की गणना के अनुसार राज्य में अब कुल 55,92,828 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 67, 559 सेवा मतदाता] 22 प्रवासी भारतीय मतदाता, 55,25,247 आम मतदाता तथा 38 थर्ड जेंडर (38 Third Gender) मतदाता शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग (Chief Electoral Officer Manish Garg) ने आज बताया कि प्रदेश में इन चुनाव में महिला मतदाताओं के मुकाबले पुरुष मतदाताओं की संख्या (number of male voters) अधिक है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 28,54,945 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 27, 37, 845 हैं।
यह भी पढ़ें:इस बार विधानसभा चुनाव में 720 युवा तिब्बती करेंगे अपने मत का प्रयोग
कुल 55,92,828 मतदाताओं में से 27,37, 845 महिलाएं (27,37,845 women) , 28,549,45 पुरुष और 38 थर्ड जेंडर हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक लगातार अपडेशन अवधि के दौरानए 23034 मतदाता जोड़े गए और 4157 मतदाताओं को फार्म.8 के माध्यम से ई-रोल में अपडेट किया गया है। राज्य में प्रति मतदान केंद्रों पर औसत मतदाता 701 है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निरंतर प्रयासों के कारणए चुनावी प्रक्रिया को और अधिक सुलभ और समावेशी बनाने के लिए फोटो मतदाता सूची (photo voter list) के अंतिम प्रकाशन के बाद 500 नए दिव्यांगजन मतदाताओं को जोड़ा गया है। अब राज्य में उनकी संख्या 56,501 हो गई है। इसके अलावा 18-19 साल के बीच 1.93 लाख मतदाता जोड़े गए हैं।