-
Advertisement
इस बार Nach Baliye का हिस्सा हो सकते हैं सिडनाज और आसिम-हिमांशी
नई दिल्ली। बिग-बॉस-13 (Big-Boss 13) से लोगों की पसंद बनी दो जोड़ियां सिडनाज पर आसिम-हिमांशी के फैंस के लिए यह खबर काम की है। खबर है कि ये दोनों जोड़ियां टीवी के मशहूर रियलिटी शो नच बलिए (Nach Baliye) में आ सकती हैं। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि इन दोनों जोड़ियों को शो के लिए अप्रोच किया गया है। लेकिन, इस प्रोजेक्ट के लिए इन जोड़ियों ने हां की या नहीं, ये अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है। बिग-बॉस से बाहर जाने के बाद ये दोनों जोड़ियां एक म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel का बड़ा ऑफर : इन प्लान में मिल रहा लाइफ इंश्योरेंस का फायदा
जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में सिडनाज म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा में काम किया है। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया है। गाना उनके फैंस की भी पसंद बना हुआ है। गाना इन दिनों ट्रेंड कर रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह गाना आसिम-हिमांशी के कला सोहना नहीं से भी ज्यादा पसंद किया जा रहा यही। हालांकि, बता दें, आसिम और हिमांशी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं जबकि, सिद्धार्थ और सहनाज ने अपने रिश्ते को दोस्ती बताया है। शहनाज को कई बार सिद्धार्थ के लिए उनके प्यार को दिखाते देखा गया है लेकिन, सिद्धार्थ इस रिश्ते में दोस्ती से आगे नहीं बढ़ना चाहते हैं।