-
Advertisement
Covid-19 का साया : जन्माष्टमी पर सूने Himachal के मंदिर, ना जुटे भक्त, ना निकली झांकियां
यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर करेंगे ये उपाय तो चमकेगी किस्मत
भगवान कृष्ण को समर्पित जिला ऊना का एकमात्र प्रमुख धार्मिक स्थल श्री राधाकृष्ण मंदिर कोटला कलां इस बार जन्माष्टमी पर पूरी तरह सुनसान रहा। गौरतलब है कि राधा कृष्ण मंदिर (Radha Krishna Temple) में जन्माष्टमी का पर्व करीब सप्ताह भर चलता है। जिसमें श्रीमद् भागवत कथा के भव्य आयोजन के साथ उत्तर प्रदेश के मथुरा से आने वाले कलाकार नटखट कान्हा की तमाम लीलाओं का भी मंचन करते हैं। वहीं, इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता भी दर्ज होती थी, लेकिन इस बार कोविड-19 (Covid-19) के चलते मंदिर के कपाट अभी तक बंद चल रहे हैं। जिला मुख्यालय के गीता भवन मंदिर और कोटला कलां के प्राचीन महादेव मंदिर में भी इस प्रमुख पर्व पर सन्नाटा पसरा रहा। तमाम मंदिरों में पुजारी वर्ग द्वारा ही भगवान कृष्ण की साधारण तरीके से विधिवत पूजा अर्चना की गई। जबकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर पूर्णतया बंद रहे। वहीं इस बार की जन्माष्टमी श्रद्धालुओं ने अपने घरों में बच्चों को राधा और कृष्ण के रूप देकर मनाई।