-
Advertisement

सुंदर दिखने के लिए इस महिला ने करवाई 200 बार #Surgery, अब दिखती है ऐसे
सुन्दर दिखना तो हर महिला की ख्वाहिश होती है, इसके लिए वह ब्यूटी ट्रीटमेंट्स (Beauty treatments) भी करवाती हैं, लेकिन एक महिला ने इन सभी हदों को तोड़ते हुए सुन्दर दिखने के लिए 200 बार सर्जरी करवा डाली। सुन्दर लगने के लिए इस महिला ने करोड़ों का खर्च किया है। और अब वह जैसी दिखती हैं वह आपको दांतों तले उंगली चबाने पर मजबूर कर देगा।
यह भी पढ़ें: Long Distance Relationship में ना करें ये गलतियां वरना टूट सकता है रिश्ता
इस महिला का नाम डेलगाइडिस है। 28 साल की डेलगाइडिस का बचपन से बार्बी डॉल (Barbie doll) की तरह दिखने का सपना था। इसके लिए उसने 1-2 नहीं बल्कि पूरी 200 बार सर्जरी कराई है और इस पर 16 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की है। डेलगाइडिस बचपन में इतनी सुंदर नहीं थीं। जब उसने देखा कि दुनिया में सुन्दर लोगों को ज्यादा महत्व मिलता है, तो उसने बार्बी डॉल जैसी दिखने की ठानी और ऐसा करने के लिए वह कुछ भी करने को तैयार थी। अपने सपने को पूरा करने के लिए डेलगाइडिस ने 17 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था। इसके बाद उसने पोल डांसर का काम शुरू किया और उससे मिलने वाले पैसों को सर्जरी के लिए बचाना शुरू कर दिया।