-
Advertisement
हिमाचल के Raj Bhavan में टूटी परंपरा, इस वर्ष नहीं होगा ऐट होम
शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राज भवन में आयोजित होने वाले ऐट होम (At Home) कार्यक्रम को ना करवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर राज भवन (Himachal Raj Bhavan) में होने वाले ऐट होम कार्यक्रम की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है, परंतु इस वर्ष सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन को रद कर दिया गया है।
राज्यपाल ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है और देश में भी इससे ग्रसित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश के लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कर रहें हैं और यह सभी की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण भी है। उन्होंने शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने और साबुन से हाथ धाने की अपील की और इसे आदत बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना (Corona) महामारी के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है तथा यह निर्णय राज भवन के खर्च को कम करने में भी मददगार सिद्ध होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group