-
Advertisement
अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण से पहले #Trump के समर्थन में हजारों लोगों का प्रदर्शन
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के विरोध में वाशिंगटन डीसी (Washington DC) में हजारों की संख्या में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के समर्थन में लोगों ने प्रदर्शन (Demonstrated) किया। हार के बावजूद ट्रंप हार स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जनवरी में नए प्रशासन के कार्यकाल संभालने पर सत्ता का हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Elected President Joe Biden’s) की टीम के साथ सहयोग करने का दबाव बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें: US Election: ट्रंप के सारे गणित हुए फेल; जो बाइडेन ने मारी बाजी, बनेंगे 46वें राष्ट्रपति
जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेटन (जीएसए) पर बाइडेन को निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप से औपचारिक रूप से मान्यता देने की जिम्मेदारी है। इसके बाद सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होगी। जीएसए की प्रशासक एमिली मर्फी (Emily Murphy) ने अभी तक यह प्रक्रिया आरंभ नहीं की है और ना ही यह बताया है कि वह कब ऐसा करेंगी। एमिली की नियुक्ति ट्रंप ने की थी। बीते सोमवार को ट्रंप ने कहा था कि मुख्यधारा मीडिया उनके चुनावों में गलत थी और उन्हें चुनावी हस्तक्षेप के लिए बुलाया जाना चाहिए। ट्वीट्स की एक सीरीज में, ट्रंप ने कहा कि मुख्यधारा मीडिया के पोल्स इतने गलत थे कि इससे वास्तव में चुनाव पर प्रभाव पड़ा। ट्रंप ने कहा वे अपने पोल्स में दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे उन्हें चुनाव हस्तक्षेप के लिए तलब किया जाना चाहिए।