-
Advertisement
Craze For Salman Khan In Pakistan: लॉरेंस को धमकी,तूने बड़ी गलती की,मुंबई के सोए शेरों को जगा दिया-वीडियाे वायरल
Pakistan Crazy About Salman Khan: सलमान खान को मिल रही धमकियों (Threats) की चर्चा अकेले भारत में नहीं है बल्कि पडोसी मुल्क पाकिस्तान में भी खूब हो रही है। बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या के बाद से सलमान खान (Salman Khan Fans) की सुरक्षा को लेकर उनके फैंस ना सिर्फ अपने देश में बल्कि दूसरे देशों में भी परेशान दिख रहे हैं। इसी बीच इस पूरे मामले पर पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल रियल एंटरटेनमेंट (Pakistani Real Entertainment Video) ने एक वीडियो बनाया है जिसमें इस मसले पर पाकिस्तानी लोगों से प्रतिक्रिया ली गई है। देखने के बाद आप खुद समझ जाएंगे कि सलमान को देश में मिल रही धमकियों की पडोसी देश में किस तरह की प्रतिक्रिया जाहिर हो रही है।
वीडियो में पाकिस्तान के शख्स को लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देते हुए सुना जा सकता है, वो कहता है कि लॉरेंस तूने बड़ी गलती की है, बाबा सिद्दीकी को जन्नत मिली पर तूने मुंबई के सोए हुए शेरों को जगा दिया है। दूसरा शख्स कहते हुए दिखाई पड रहा है कि आज भी लोग (People in Pakistan Crazy About Salman Khan) पाकिस्तान में सलमान खान के दीवाने हैं, जिम में उनके फोटो लगे रहते हैं। मैं यही कहूंगा कि सलमान खान को माफी मांगनी चाहिए और कहनी चाहिए कि गलती हुई है मुझसे फिर सब ठीक हो जाएगा।
जमानत पर है सलमान खान
बाबा सिद्दीकी की बीते 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई, वह सलमान खान के करीबी थे। इसके बाद सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। यूं तो काले हिरण शिकार मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) की ओर से सलमान खान को धमकी पहले से ही दी जा रही थी, लेकिन अब कुछ ज्यादा ही मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में सलमान खान को 17 फरवरी 2006 को कोर्ट ने दोषी करार दिया था और सजा सुनाई थी। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई। इसी के बाद से बिश्नोई समाज (Bishnoi Community) सलमान खान से नाराज चल रहा है। बिश्नोई समाज में काले हिरण का काफी महत्व है, कहा जाता है कि काले हिरण को बिश्नोई समाज की औरतें अपना दूध पिलाती हैं। खैर पाकिस्तान का ये वीडियो देखकर आपको समझ आ जाएगा कि भाई जान की पाकिस्तान (Craze For Bhai Jaan in Pakistan) में कितनी दीवानगी है।
-पंकज शर्मा