-
Advertisement

Bumber Thakur पर गोलियां बरसाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार-दो शूटरों की रील वायरल
Bumber Thakur : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर (Bumber Thakur) पर हुई गोलीबारी में पुलिस ने हिरासत में लिए पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। रोहित कुमार राणा (29 ) पुत्र गुरपाल सिंह निवासी धारोट, डाकघर लखानू, तहसील श्री नैना देवी जी, मंजीत सिंह नड्डा (33 ) पुत्र नंदलाल ठाकुर, निवासी बिनौला, बिलासपुर, रितेश शर्मा उर्फ रिशु (24 ) पुत्र राजकुमार निवासी रोहिन, तहसील घुमारवीं को गिरफ्तार किया गया। वहीं, दो आरोपी शूटरों की एक इंस्टा वीडियो भी वायरल हो रही है, जिस पर पंजाबी गाना लगा है। ये आरोपी हरियाणा( Haryana) के रोहतक के रिटौली गांव के बताए गए हैं। आरोप है कि इन्हीं ने बंबर ठाकुर पर गोलियां चलाई थी। पुलिस की टीमें इन शूटरों की ढूंढने में लगी हुई हैं। दोनों पहलवान बताए जा रहे हैं।
एसआईटी का गठन
गोलीकांड मामले में एसआईटी ( SIT) का गठन किया गया है। एडीजीपी ज्ञानेश्वर की अगुवाई में टीम गठित की गई है। डीआईजी सौम्या को चेयरपर्सन बनाया गया है। एसपी बिलासपुर संदीप धवल , डीएसपी चंद्रपाल व इंस्पेक्टर हरमन सिंह टीम में शामिल हैं। एसपी संदीप धवल के अनुसार चश्मदीद के बयान पर सदर थाना में हत्या का प्रयास करने सहित आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की हैं। हमलावर स्थानीय नहीं हैं। कुछ इनपुट मिले हैं, जिन पर काम किया जा रहा है। एफएसएल टीम ने वारदात स्थल से गोलियों के खाली खोल बरामद किए हैं।
आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं बंबर
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर होली के दिन शुक्रवार को उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर चार हमलावरों ने दिनदहाड़े गोलियां बरसाईं। 22 से 24 राउंड फायर हुए। इसमें एक गोली बंबर और दो गोलियां उनकी सुरक्षा में तैनात पीएसओ को लगीं। बंबर की बायीं टांग में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) और पीएसओ को एम्स बिलासपुर में भर्ती किया, जहां उनको लगीं दो गोलियां निकाली गईं।
–सुभाष ठाकुर