-
Advertisement
हिमाचल: ठेकेदार की 50 से अधिक पाइपें चोरी कर कबाड़ी को बेची, तीन गिरफ्तार
पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर (Palampur) में पाइप चोरी मामले (Theft Case) में पंचरुखी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस को यह सफलता घटना के एक माह बाद मिली है। वहीं पुलिस ने चोरी की गई 53 पाइपों को भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को प्रशान्त ठाकुर निवासी आइमा जो कि जल शक्ति विभाग में सरकारी ठेकेदार है ने पुलिस थाना पंचरुखी में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि हनुमान मंदिर के पास उन्होंने पानी की 53 पाइपें रखी थीए जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने इस मामले की छानबीन शुरू की। जांच करने पर पुलिस को पाइपें ले जाने वाली गाड़ी के बारे में पता चला। जिसके बाद गाड़ी चालक से पुलिस ने पूछताछ की।
यह भी पढ़ें:हिमाचल भाजुमो का पदाधिकारी चोरी के आरोप में गिरफ्तार, स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगाई सेंध
पूछताछ में चालक (Driver) ने बताया कि करीब एक माह पूर्व एक व्यक्ति उसके पास आया था, उसने खुद को सरकारी ठेकेदार बताया और पाइपों को मरांडा ले जाने की बात कही। उस ठेकेदार के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी उसके साथ था। जिसके बाद पाइपों को गाड़ी में डाल कर मारंडा में काका कबाड़िया की दुकान (Scrap Shop) में उतार दीं। गाड़ी चालक के बयानों के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों रक्षत पाल और अमित शर्मा को थाना में तलब किया और उनसे पूछताछ की। जिस पर आरोपियों ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। उन्होंने पाइपों को काका कबाड़िया की दुकान में अनिल कबाड़ी को बेच दी थीं। डीएसपी पालमपुर (DSP Palampur) गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है। गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काका कबाड़िया के मारंडा स्थित स्टोर में जाकर पाइपों की तलाश की तो स्टोर में कबाड़ की बोरियों के नीचे छिपाई गई 53 पाइपें बरामद हुईं। चोरी हुई पाइपों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। पुलिस ने तीनों आरोपियों रक्षत महाजनए अमित शर्मा और अनिल कबाड़िया को गिरफ्तार कर लिया है।