-
Advertisement
सचिवालय क्लर्क भर्ती मामले में विजिलेंस ने तीन और किए अरेस्ट
Paper leak Case: शिमला। भंग कर्मचारी आयोग के सचिवालय क्लर्क पोस्ट कोड भर्ती मामले (Secretariat Clerk Post Code Recruitment Cases)में बड़ी कार्रवाई हुई है। पेपर लीक मामले(Paper leak Case) में विजिलेंस( vigilance) तीन और आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। सचिवालय क्लर्क भर्ती पोस्ट कोड 962 के पेपर लीक मामले में आरोपी ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार की पत्नी सहित तीन अरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपियों को कांगड़ा ( kangra) और एक को हमीरपुर से गिरफ्तार किया गया है।
सोहन सिंह व रवि का पुलिस रिमांड दो दिन बढ़ा
इससे पहले विजिलेंस ने मुख्य आरोपी उमा आजाद(Main accused Uma Azad) और आयोग कार्यालय के सामने ढाबा चलाने वाला सोहन सिंह निवासी बंगाणा और निलंबित ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार( Arrest) किया था। विजिलेंस की जांच में खुलासा हुआ है कि ढाबा संचालक और निलंबित ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार के मोबाइल फोन से जांच एजेंसी को इस परीक्षा के प्रश्नपत्र मिले हैं। ढाबा संचालक सोहन सिंह को और निलंबित ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार को आज कोर्ट ( Court) में पेश किया गया जहां से दोनों का दो दिन का पुलिस रिमांड और बढ़ा दिया गया है। अब इन दोनों आरोपियों को 15 फरवरी को अदालत में पेश किया जाएगा। मुख्य आरोपी उमा आजाद को कोर्ट ने पहले ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।