-
Advertisement
हिमाचल: मंडी जिला में आज तीन कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में शनिवार को तीन कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की मौत हो गई है। यह सभी नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchowk Medical College) में भर्ती थे। तीनों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि तीनों गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीनों के सैंपल लेकर उन्हें कोरोना टेस्ट के लिए भेजा था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इलाज के दौरान ही इन तीनों की शनिवार सुबह मौत हो गई। इनकी मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) अलर्ट मोड़ पर है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कोरोना के बढ़ रहे मामले, स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, लोगों से की ये अपील
संक्रमण को तेजी से फैलते देख स्वास्थ्य विभाग ने भी सैंपलों की जांच बढ़ा दी है। बता दें कि जिला में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 25 फीसदी पहुंच गया है। बता दें कि शुक्रवार को भेजे गए 548 सैंपल में से 138 में कोरोना की पुष्टि हुई है। बिगड़ते हालातों को देखते हुए मंडी समेत सुंदरनगर, जोगिंदरनगर और सरकाघाट में आरटीपीसीआर (RTPCR) सैंपल लेने के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है। अस्पतालों में ओपीडी फ्लू आज से शुरू हो सकती है। 4 दिन में संक्रमितों की संख्या 650 तक पहुंच चुकी है। तीनों मौतों की पुष्टि सीएमओ डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने की है। वहीं डीसी मंडी ने भी जिला में कोरोना सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने आम लोगों से प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए स्वयं आगे आने की अपील की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…