-
Advertisement
हिमाचल में 140 पदों पर होगी भर्ती, तीन दिन होंगे साक्षात्कार- यहां जाने डिटेल
हमीरपुर। हिमाचल में 140 पदों पर भर्ती होने जा रही है। यह भर्ती सिक्योरिटी सुपरवाइजर और गार्ड (Security Supervisor and Guard) के अलावा आईटीआई डिप्लोमाधारकों के लिए है। इन पदों के लिए अलग अलग तीन दिन साक्षात्कार (Interview) लिए जाएंगे। सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों को भरने के लिए हमीरपुर जिला (Hamirpur District) के उप रोजगार कार्यालय नादौन में 25 फरवरी और जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में 27 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। यह साक्षात्कार मैसर्स सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड बिलासपुर की ओर से लिए जाएंगे। साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की उम्र 21 से 37 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित की गई है। सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही हिस्सा लेंगे।
सिक्योरिटी सुपरवाइजर और गार्ड के अलावा आईटीआई इलेक्ट्रीशियन की होगी भर्ती
16 हजार तक मिलेगा वेतन
जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को साढ़े बारह हजार से सोलह हजार रुपए तक मासिक वेतन (Salary) दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर साक्षात्कार की सूचना भेज दी गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को उसके मोबाइल नंबर पर सूचना नहीं मिली हो और वह उपरोक्त योग्यता रखता हो तथा उसका नाम किसी भी रोजग़ार कार्यालय में पंजीकृत हो तो वह भी हिमाचली स्थाई निवासी प्रमाण पत्र और अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
यह भी पढ़े:हिमाचल के इस जिला में भरे जाएंगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद, मांगे आवेदन
यह दस्तावेज लाने होंगे साथ
सुधा सूद ने इच्छुक युवाओं से अनुरोध किया है कि वे पूर्ण तैयारी के साथ साक्षात्कार में भाग लें तथा अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ, हिमाचली बोनाफाइड तथा सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ उपरोक्त तिथियों को साक्षात्कार के लिए प्रातरू साढे दस बजे उपस्थित हों। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
40 आईटीआई पास युवाओं को पंचकूला में मिलेगी नौकरी
पंचकूला में खुल रहे नए प्लांट में आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन) या तीन वर्षीय इलेक्ट्रिकल डिप्लोमाधारकों (Electrical Diploma holders) की भर्ती (Recruitment) की जाएगी। इस प्लांट में 40 पद भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए 27 फरवरी को आईटीआई हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे। चयनियत युवाओं को स्थाई कर्मचारी के रूप में तैनात किया जाएगा और उन्हें 16 हजार मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की उम्र 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview) देना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो और समस्त प्रमाण पत्रों की मूल एवं फोटोकॉपी सहित सुबह 10 बजे इंटरव्यू के लिए आईटीआई हमीरपुर (ITI Hamirpur) में पहुंचे। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222609, मोबाइल नंबर 70184-96653 पर या आईटीआई हमीरपुर की एचसीएम रुक्मणी देवी और प्लेसमेंट आफिसर विजय कुमार से संपर्क किया जा सकता है
बता दें कि एक्स-रे मशीन, कार्डियोलॉजी मशीन, ईसीजी मशीन, स्ट्रेस टेस्ट ईसीजी सिस्टम, स्पाइरोमीटर, ईएमजी इलेक्ट्रोमायोग्राफ, रोगी मॉनिटर, ईईजी (इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राफ), मोबाइल एक्स-रे, रेडियोलॉजी मशीन और अन्य अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों का निर्माण एवं निर्यात करने वाली प्रसिद्ध कंपनी रिकॉड्र्स एंड मेडिकेयर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पंचकूला में नया प्लांट लगाने जा रही है।