-
Advertisement
हिमाचल में मिली तीन लाशें, कैसे हुई मौत-नहीं हुआ खुलासा; पुलिस कर रही जांच
कांगडा/मंडी/बिलासपुर। हिमाचल में गुरुवार को तीन लोगों की संदिग्ध मौत की सूचना है। यह तीनों शव (Dead Body) अलग अलग जगहों पर मिले हैं। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला जिला कांगड़ा (Kangra) के जवाली (Jawali) क्षेत्र से सामने आया है। यहां पुलिस थाना जवाली के तहत भरमाड़ स्थित ईंट के भट्ठे के पास खड्ड में पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक व्यक्ति की पहचान संदीप कुमार (49) पुत्र ईश्वर दास निवासी भगवाल के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर में सड़क के उतर कर पेड़ से टकराई गाड़ी, एक की मौत, तीन घायल
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह ईंट के भट्ठे पर कार्य करने वाले लोगों ने पुलिया के नीचे शव को देखा और इसकी सूचना उपप्रधान और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतक व्यक्ति की पत्नी आशा देवी ने बताया कि उसका पति सोमवार को काम के लिए निकला था तथा जब शाम को घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की। गुरुवार को सुबह भरमाड़ में नाले में लाश तैरती मिली है। एसपी नूरपुर (SP Nurpur) अशोक रतन ने बताया कि पुलिस को भरमाड़ में लाश मिली हैए जिसकी पहचान हो चुकी है। पुलिस जांच कर रही है।
सुंदरनगर में डंगे से गिरकर व्यक्ति की मौत
इसी तरह से दूसरा मामला मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की डंगे से गिरकर मौत हो गई। हादसा पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के तहत निहरी के ठीकर गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय इंद्रदेव पुत्र बबलू राम निवासी गांव ठीकर डाकघर पौड़ाकोठी तहसील निहरी जिला मंडी नजदीकी गांव में शादी समारोह में गया था।
यह भी पढ़ें: ऊना में आगजनीः जिंदा जले चार बच्चे, मृतकों में तीन सगे भाई- बहन
वहां से वह देर रात घर लौट रहा था और इसी दौरान घर के नजदीक डंगे से गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। व्यक्ति के गिरने की जानकारी गुरुवार सुबह लगी, जब लोगांे ने उसे वहां गिरे हुए देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
घुमारवीं में युवक की संदिग्ध मौत
इसी तरह से बिलासपुर (Bilaspur) जिला के घुमारवीं थाना के तहत आने वाले गांव तियुन खास के युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। प्राथमिक दृष्टि से मामला जहरीले पदार्थ के सेवन का लग रहा है। मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय जगदीश चंद की तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक जोल प्लाखीं पम्प हाउस (Pump House) के पास अचेत अवस्था में पड़ा है।
घुमारवीं पुलिस थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर मौके पर पहुंचे और जांच की तो पाया कि युवक की मौत हो चुकी है। मृतक के भाई प्यार चंद ने पुलिस को बताया कि जगदीश पहले बद्दी में काम करता था। पिछले करीब 6 महीनों से घर पर रहकर दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रहा था। बुधवार सुबह घर से काम के लिए निकला थाए लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटा। रात में उसकी मौत की खबर आ गई। घटनास्थल से कुछ दूर मृतक की बाइक भी मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।