-
Advertisement
Haryana के तीन जिले बने कोरोना के नए Hotspot, राज्य में कुल 146 मामले
चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) के तीन जिले नूंह, पलवल व फरीदाबाद कोरोना वायरस (Coronavirus) के तीन नए हॉट स्पॉट (Hotspot) बन गए हैं। अकेले नूंह में ही पिछले 24 घंटे में 23 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद फरीदाबाद में 6 और गुरुग्राम में दो नए मामले मिले हैं। इन मामलों के साथ राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 146 पहुंच गया है। इसमें से सबसे ज्यादा मामले तब्लीगी जमात (Tablighi group) से जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें: ब्राजील के President ने PM Modi को लिखी चिट्ठी, भारत की मदद की संजीवनी से की तुलना
उधर, गुरुग्राम (Gurugram) में भी बुधवार को कोरोना वायरस से एक 65 बर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। गंभीर हालत में मंगलवार देर रात ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग कोरोना के गंभीर संक्रमण के अलावा मधुमेह से भी ग्रस्त था और उसको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, कोरोना से रिकवर हुए लोगों की बात करें तो फरीदाबाद में कोरोना के 2, गुरुग्राम में 9 व पलवल में एक मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया है।