-
Advertisement
पीडब्ल्यूडी नहीं एचपीआरआईडीसी बनाएगा शिमला के तीन फ्लाइओवर, तैयार कर रहा डिजाइन
शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) को अब जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। शहर में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए अब प्रस्तावित तीन फ्लाइओवर बनाने का जिम्मा अब एचपी रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HPRIDC) को सौंपा गया है। इससे पहले इन फ्लाइओवर (Flyovers) का निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया था, लेकिन महीनों बाद भी इनका काम शुरू नहीं हो पाया। ऐसे में सरकार ने शहर के सबसे अहम प्रोजेक्टों में हो रही देरी को देखते हुए अब विभाग से फ्लाइओवर का काम पीडब्ल्यूडी से वापस लेकर यह काम एचपीआरआईडीसी को दे दिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पांच साल में बनेगा 14.69 किलोमीटर लंबा शिमला का रज्जू मार्ग, होंगे 15 स्टेशन
बता दें कि एचपीआरआईडीसी शिमला (Shimla) शहर के ढली डबललेन टनल के निर्माण कार्य में लगा हुआ है। इस यही कंपनी तीनों फ्लाईओवर के डिजाइन के साथ ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करने और निर्माण का काम भी देखेगी। कार्पोरेशन ने तीनों फ्लाईओवर के डिजाइन का काम एक कंपनी को दे दिया है। जल्द ही इसके डिजाइन (Design) बनकर तैयार करने का दावा है। यह फ्लाईओवर विधानसभा, टुटीकंडी क्रॉसिंग और बालूगंज क्रॉसिंग पर प्रस्तावित हैं। हालांकि इससे पहले लोक निर्माण विभाग ने भी इन फ्लाइओवर के डिजाइन बनाए थे, लेकिन उन्हें मंजूरी नहीं मिल पाई थी। पीडब्ल्यूडी (PWD) करीब आठ महीने में इनके सही तरीके से डिजाइन भी नहीं बना पाई, जिसके चलते ही विभाग से काम वापस लेकर कॉर्पोरेशन को सौंपा गया।
बता दें कि शिमला में बनने वाले यह तीनों फ्लाईओवर स्मार्ट सिटी मिशन (Smart City Mission) के तहत बनेंगे और इनके निर्माण पर 20 करोड़ से अधिक बजट खर्च होने का अनुमान है। इन तीनों में विधानसभा के पास बनने वाला फ्लाईओवर सबसे बड़ा होगा। यह 220 मीटर लंबा बनेगा। विक्ट्री टनल के पास से विधानसभा के पास अनाडेल सड़क से जुड़ेगा। बाकी दो फ्लाईओवर छोटे हैं। यह टुटीकंडी और बालूगंज क्रॉसिंग पर बनने हैं। यह करीब 100 मीटर लंबे होंगे। अभी दोनों जगह क्रॉसिंग पर सुबह शाम जाम लगता है। अब फ्लाईओवर बनने से वाहन क्रॉस नहीं करेंगे जिससे जाम से राहत मिलेगी। वहीं एचपीआरआईडीसी के मुख्य अभियंता पवन शर्मा ने बताया कि शहर में तीन फ्लाईओवर के निर्माण का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इनके डिजाइन फाइनल किए जा रहे हैं। जल्द ही सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी जाएंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group